Ather Rizta: धांसू फीचर्स के साथ चमचमाता डिज़ाइन! क्या यह है कम बजट में सबसे शानदार स्कूटर?

By
On:
Follow Us

Ather Rizta: भारत में जिस गति के साथ प्रदूषण और पेट्रोल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं, उसी गति से भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटरों की तरफ अपना रुख कर रहे हैं। ऐसे में आए दिन कंपनियां इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच कर रही हैं। इसे देखते हुए एथर एनर्जी ने भी हाल ही में अपना नया स्कूटर Ather Rizta लांच कर दिया है जो आजकल चर्चा का विषय बन रहा है। लेकिन यह स्कूटर पहले से मौजूद स्कूटरों में से किस तरह से ख़ास है, उसके बारे में आज हम जानेंगे। इसलिए अंत तक हमारे साथ बने रहिए। 

Read More: आ रही है सुपरस्टाइलिश Maruti Swift 2024! जानिए डिज़ाइन से लेकर फीचर्स तक सब कुछ!

Read More: नई Honda Amaze में मिल सकता है कूपे स्टाइल, देखें कैसी दिखेगी सेडान

Ather Rizta Features 

Ather Rizta एक तरह से फीचर्स का कॉम्बो स्कूटर है। इसमें 7 इंच का टीएफटी या एलसीडी डिस्प्ले मिलता है जो राइडिंग के दौरान महत्वपूर्ण जानकारी देता है। जेड वेरिएंट में ट्रैक्शन कंट्रोल भी मिलेगा जोकि भारतीय स्कूटरों में पहली बार मिल रहा है। 

इसके अलावा रिवर्स मोड, रीजनरेटिव ब्रेकिंग, और एलईडी हेडलाइट्स, टेललाइट्स, फॉलसेफ, टोव-थेफ्ट अलर्ट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे फीचर भी मिलते हैं जो इसे दूसरों से अलग बनाते हैं। यानि फीचर्स के मामले में यह स्कूटर दूसरों से काफी आगे है। 

Ather Rizta Design

स्कूटर का आकर्षक और स्पोर्टी डिज़ाइन पहली नज़र में ही आपका दिल चुरा लेगा। इसमें हाई-क्वालिटी मटेरियल इस्तेमाल किया गया है जो इसकी बनावट को काफी मज़बूत बनाता है। कुल मिलाकर स्कूटर का डिजाइन फ्यूचरिस्टिक है जो इसे भीड़ से अलग बनाता है। 

Also Read :  2025 Suzuki Access 125 Facelift आ रहा है तगड़े फीचर्स वाले Suzuki Access का Facelift वर्ज़न! होंडा एक्टिवा और जुपिटर को देगा टक्कर?

Ather Rizta Battery & Speed

तेज़ रफ़्तार और लंबे बैटरी बैकअप के साथ Ather Rizta भारतीय सड़कों पर दौड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसमें 2.9 किलोवाट और 3.7 किलोवाट के दो बैटरी पैक मिलते है। वैरिएंट के हिसाब से इसकी टॉप स्पीड 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है। सबसे ख़ास बात यह है कि दोनों ही वैरिएंट फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं जिसकी मदद से आप तकरीबन 30 मिनटों में बैटरी को 80% तक चार्ज कर सकते हैं। 

Read More: ऑस्ट्रियाई कंपनी Brixton लांच करने जा रही है 4 नई मोटरसाइकिल! क्या आएगा रेट्रो का तूफ़ान?

Read More: इंडियन राइडर्स को लुभाने आ चुकी है एक और नई इलेक्ट्रिक बाइक, JHEV Delta E5 की पूरी पड़ताल!

Ather Rizta Range

दरअसल एथर रिज्टा जो है, ये दो बैटरी विकल्पों के साथ आता है जोकि 2.9kWh और 3.7kWh हैं। आईडीसी यानि परिवहन अनुसंधान और विकास परिषद द्वारा प्रमाणित रेंज तकरीबन 105 किलोमीटर और 125 किलोमीटर है। अब भले ही इसकी रेंज औसत दर्जे की है लेकिन शहर में रोज़ाना के कार्यों को पूरा करने के लिए यह रेंज काफी है। 

Ather Rizta Price in India

वैरिएंट के अनुसार Ather Rizta की कीमत अलग-अलग हो सकती है। इसके बेस वैरिएंट की कीमत ₹1,09,999 है जबकि टॉप वैरिएंट की कीमत ₹1,44,000 है। यह कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार हैं। हालांकि आपके राज्य के हिसाब से यह कीमतें अलग भी हो सकती हैं। 

Ather Rizta New Helmet 

स्कूटर के साथ साथ कंपनी ने Ather Halo हेलमेट भी लांच की है जिसे आप अपने स्कूटर के साथ कनेक्ट कर सकते हैं। इस स्मार्ट हेलमेट को पहनकर आप गाने सुनना, नेविगेशन प्राप्त करना और कालिंग जैसे कार्य कर सकते हैं। ऑटो वियर डिटेक्ट टेक्नोलॉजी के साथ यह आपके स्कूटर के साथ बहुत ही आसानी से कनेक्ट हो जाता है। बता दें कि इस हेलमेट की कीमत मात्र ₹12,999 है। 

Also Read :  Hyundai Ioniq 5 पेश हुई 5 नए कलर ऑप्शंस के साथ! रंग ऐसे कि आपका दिल जीत लेंगे!
Credit –Ather Energy Introducing Ather Rizta | The Family Scooter with Safety, Smarts and Space

Conclusion

निश्चित तौर पर Ather Rizta उन लोगों के लिए अच्छा विकल्प है जो स्टाइलिश और बेहतरीन फीचर्स वाली स्कूटर तलाश कर रहे हैं। लेकिन ओला S1 Pro जैसे अन्य लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटरों की तुलना में इसकी रेंज थोड़ी कम है। तो ऐसे में अगर आप रेंज प्राथमिकता देते हैं तो विडा V1 आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। अन्यथा Ather Rizta बहुत ही अच्छी स्कूटर है। 

ये भी पढ़ें:

Aprilia ने लांच की धांसू सुपरबाइक्स! जॉन अब्राहम करेंगे प्रचार! 2024 Aprilia Motorcycles Launched

Bajaj Pulsar N250 vs Suzuki Gixxer 250: कौनसी बाइक है आपके लिए बेहतर?

जापान के बाइकर्स ने Honda CB350RS का किया कायापलट! नई लुक देखकर हो जाओगे दीवाने!

Suzuki Hayabusa ने किये 25 साल पूरे! स्पेशल एडिशन के साथ लांच की ये बाइक!

इंडियन राइडर्स को लुभाने आ चुकी है एक और नई इलेक्ट्रिक बाइक, JHEV Delta E5 की पूरी पड़ताल!

जल्द ही हीरो ला रही है अपनी शानदार Scrambler Bike! लुक देखकर हो जाएंगे हैरान!

Roshan Ekka

Roshan Ekka एक ब्लॉगर है जो 2016 से ब्लॉगिंग कर रहे है, उन्हें किताबें पढ़ना दिन दुनिया की ख़बर रखना तथा लिखने का बेहद ज्यादा शौक है, इसी लेखन कला के कारण ही इस न्यूज़ वेबसाइट का निर्माण किया गया है जो लोगों को उनके मनपसंद ख़बर की सटीक जानकारी देने के लिए तत्पर है ।

For Feedback -admin@taazatimes.live

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now