Benling Aura सिर्फ ₹2,297 की EMI के साथ खरीदें यह इलेक्ट्रिक स्कूटर! जानें फीचर्स!

Benling Aura: जब भी भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बात होती है तो Benling Aura का नाम जरूर आता है। क्योंकि यह स्कूटर रेट्रो डिजाइन के साथ दमदार परफॉरमेंस देने का वादा करती है। लेकिन अब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप 2,297 रूपये की मासिक किश्त पर भी खरीद पाएंगे वो भी बहुत ही कम डाउन पेमेंट के साथ। तो ऐसे में अगर आप भी Benling Aura खरीदने का मन बना रहे हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़िए। 

Benling Aura Specifications

FeatureSpecification
Riding Range120 km
Top Speed60 km/h
Battery Charging Time6 hrs
Rated Power2500 W
USB Charging PortYes

Benling Aura Price in India

बेनलींग ऑरा एक हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है जोकि इंडियन मार्किट में केवल एक ही वैरिएंट में उपलब्ध है। बता दें कि इस वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत ₹ 76,404 है। लाल, काला और नीला और बैंगनी कलर ऑप्शन के साथ यह इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप खरीद पाएंगे। हालांकि आपके शहर के हिसाब से यह ऑन-रोड कीमत अलग हो सकती है जिसमें रोड टैक्स, रजिस्ट्रेशन और बीमा जैसे कुछ on-road खर्च शामिल होते हैं।

Benling Aura EMI Plan 

अगर आप एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में हैं तो Benling Aura आपके लिए एक बढ़िया ऑफर लेकर आया है। ऑफर यह है कि 3 सालों की ₹2,297 प्रति माह की आसान किस्तों के साथ आप इस स्कूटर को खरीद सकते हैं जिसके लिए आपको ₹12,788 की डाउन पेमेंट भी करनी होगी। 10% की ब्याज दर बाजार में उपलब्ध अन्य EMI प्लान की तुलना में यह बहुत ही फायदेमंद प्लान है। हालांकि यह ऑफर सीमित समय के लिए ही उपलब्ध है। इसलिए आपको जल्द ही इस ऑफर का लाभ उठाना चाहिए। 

Also Read :  2025 Suzuki Access 125 Facelift आ रहा है तगड़े फीचर्स वाले Suzuki Access का Facelift वर्ज़न! होंडा एक्टिवा और जुपिटर को देगा टक्कर?

Benling Aura Features 

बेनलींग ऑरा बेहतरीन फीचर्स का एक पैकेज है। इसमें आधुनिक डिजिटल स्पीडोमीटर और ट्रिपमीटर दिए गए हैं जो हमें स्पीड, दूरी और बैटरी लेवल जैसी जरूरी जानकारी देते हैं। वहीं सुरक्षा के लिहाज़ से इसमें एंटी-थेफ्ट अलार्म भी जोड़ा गया है जो स्कूटर के साथ किसी भी तरह की छेड़-छाड़ होने से आपको सतर्क करेगा। 

Benling Aura Features 

अगर आप अपने मोबाईल या अन्य गैजेट्स को चार्ज करना चाहते हैं तो इसमें एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। और स्कूटर को तेज़ तरार तरीके से चार्ज करने के लिए आपको इसमें फ़ास्ट चार्जिंग का ऑप्शन मिलेगा। इस तरह के कई सारे फीचर्स Benling Aura में दिए गए हैं। 

Benling Aura Design

डिज़ाइन की अगर बात की जाए तो Benling Aura क्लासिक और आधुनिक स्टाइल का एक कॉम्बो है। इसकी गोल हेडलाइट, स्क्वेयर-ईश बॉडी शेप और सीट डिजाइन के साथ यह तो स्पष्ट है कि यह स्कूटर रेट्रो डिज़ाइन के साथ आता है। लेकिन इसमें एलईडी डीआरएल और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे कुछ और भी फीचर्स दिए गए हैं जो स्कूटर को एक प्रीमियम लुक प्रदान करते हैं। 

Benling Aura Battery & Range

अपने शानदार डिज़ाइन के साथ साथ Benling Aura बेहतरीन परफॉरमेंस दे सकता है। इसमें 2500 वाट की पावरफुल लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है जो केवल सिंगल चार्ज पर ही 120 किमी तक की रेंज दे सकता है। इस बैटरी को फुल चार्ज करने में तकरीबन 6 घंटे का समय लगता है और इस समय को और भी कम करने के लिए इसमें फ़ास्ट चार्जिंग का भी ऑप्शन दिया गया है। बता दें कि इस बैटरी की 3000 वाट की लगातार पावर प्रोडक्शन के कारण स्कूटर की टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है।

Also Read :  Mahindra Thar Armada Photo : महिंद्रा थार आर्मडा 5-डोर का फर्स्ट लुक हुआ लीक, जाने क्या है नये फीचर्स

Benling Aura Brake & Suspension

सुरक्षा के लिहाज़ से Benling Aura में आगे और पीछे, यानिकि दोनों तरफ टेलीस्कोपिक सस्पेंशन ताकि ख़राब रास्तों पर भी आप अच्छे से स्कूटर चला पाएं। इसके अलावा बेहतर कंट्रोल के लिए इसमें टेलीस्कोपिक सस्पेंशन की सुविधा मिलती है। 

Conclusion

कुल मिलाकर Benling Aura को स्टाइल और फीचर्स का एक आकर्षक पैकेज कहा जाए तो गलत नहीं होगा। अपने इन फीचर्स के साथ यह स्कूटर Ampere Magnus, Earth Energy EV Glyde Plus और Bounce Infinity E1 को कड़ी टक्कर देती है। अब तो इसपर बढ़िया ईएमआई ऑफर भी चल रहा है जिसका आप लाभ उठा सकते हैं। 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now