Toyota Taisor vs Kia Sonet: कौन है बेहतर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी?हम सभी जानते हैं कि सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट का क्रेज भारत में लगातार बढ़ता जा रहा है। इस कड़ी में किआ की मशहूर सोनेट तो है ही, वहीं हाल ही में टोयोटा ने भी अर्बन क्रूजर टैसर को लॉन्च कर दिया है। यह दोनों ही गाड़ियां स्टाइलिश लुक और दमदार फीचर्स के साथ आती हैं। लेकिन काफी सारे लोग इस दुविधा में पड़ जाते हैं कि कौनसी गाडी उनके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकती है। अगर आप भी इसी दुविधा में हैं तो अब चिंता की कोई बात ही नहीं। क्योंकि हम आज Toyota Taisor vs Kia Sonet की तुलना करेंगे और जानेंगे कि कौनसी गाडी आपके लिए बेहतर हो सकती है।
Toyota Taisor vs Kia Sonet Features
बात की जाए इन गाड़ियों के फीचर्स की तो टोयोटा टैसर में आपको ऑटो हेडलैंप्स, रियर पार्किंग सेंसर्स और हिल स्टार्ट असिस्ट (HSA) जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं जबकि किआ सोनेट को सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट्स, 360-डिग्री कैमरा, लेदर अपहोल्स्ट्री, ड्राइविंग मोड्स और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स इसे यूनिक बनाते हैं।
Read More: स्पोर्टी लुक और दमदार इंजन के साथ जल्द आ रही है Tata Curvv! टेस्टिंग के दौरान तस्वीरें हुई वायरल!
Read More: ऑफ-रोड की रानी जीप रैंगलर आ रही है वापिस! कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप!
हालांकि दोनों ही गाड़ियों में हमें एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), डुअल एयरबैग, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट और क्रूज कंट्रोल जैसे कुछ कॉमन फीचर्स मिलेंगे।
Toyota Taisor vs Kia Sonet Safety
सुरक्षा के मामले में भी यह दोनों ही गाड़ियां एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही हैं। जैसे सेफ्टी के लिए टोयोटा में हिल स्टार्ट असिस्ट (HSA) फीचर मिलता है और किआ सोनेट में व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल (VSC), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे फीचर्स मिल जाते हैं। आपको यह भी जान लेना चाहिए कि सुरक्षा के लिहाज़ से इन दोनों गाड़ियों में एयरबैग्स, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और पार्किंग सेंसर्स की सुविधा मिलेगी।
Toyota Taisor vs Kia Sonet Engine
किसी भी गाडी की परफॉरमेंस काफी हद तक उसके इंजन पर निर्भर करती है। इसलिए दोनों के इंजनों के बारे में जानना भी बेहद जरूरी है। बता दें कि टोयोटा टैसर में 1.5 लीटर Dual VVT-i naturally aspirated पेट्रोल इंजन का केवल एक इंजन ऑप्शन मिलता है जो 105 bhp की पावर और 140 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
जबकि किआ सोनेट 1.2 लीटर Kappa naturally aspirated पेट्रोल इंजन (83 bhp की पावर और 113 Nm का टॉर्क) और 1.0 लीटर T-GDI turbocharged पेट्रोल इंजन (120 bhp की पावर और 172 Nm टॉर्क) के दो ऑप्शन मिलते हैं।
Read More: नई Honda Amaze में मिल सकता है कूपे स्टाइल, देखें कैसी दिखेगी सेडान
Read More: 7 सीटर धाक जमाने वाली गाड़ी लॉन्च! कीमत सिर्फ ₹20.99 लाख!
Toyota Taisor vs Kia Sonet Mileage
दोस्तों टोयोटा टैसर दावा करती है कि यह गाडी ARAI (Automotive Research Association of India) टेस्ट के अनुसार 17 किलोमीटर प्रति लीटर तक की माइलेज दे सकती है। किआ सॉनेट हमें दो इंजन विकल्प देती है जिसमें से 1.2 लीटर इंजन 18.2 किलोमीटर प्रति लीटर तक की माइलेज और 1.0 लीटर इंजन 18.4 किलोमीटर प्रति लीटर तक की माइलेज दे सकता है। यानि कि माइलेज के मामले में इन दोनों ही गाड़ियों में काफी कम अंतर है।
Toyota Taisor vs Kia Sonet Price
गाडी खरीदते समय कोई भी व्यक्ति उसकी कीमत की तरफ जरूर देखेगा। ऐसे में टोयोटा टैसर की कीमत लगभग 7.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होकर 10.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जा सकती है और किआ सोनेट की कीमत लगभग 7.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होकर 14.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जा सकती है। अब आप अपने बजट के हिसाब से देख सकते हैं कि कौनसी गाड़ी आपके लिए बेहतर है।
Conclusion
दरअसल Toyota Taisor vs Kia Sonet दोनों ही गाड़ियां सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में दमदार दावेदार हैं। आखिरकार आपकी जरूरतों के हिसाब से आपको खुद ही फैसला लेना होगा कि कौनसी गाड़ी आपके लिए बेहतर है। जैसे अगर आपको किफायती और भरोसेमंद गाड़ी चाहिए तो टोयोटा टैसर अच्छी रहेगी और अगर आप लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाली गाड़ी तलाश कर रहे हैं तो किआ सोनेट एक बेहतर विकल्प है। हालांकि आप खुद से भी रिसर्च कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: